पटियाला/ अमृतसर,1 जुलाई (राजन): भीषण गर्मी तथा धान की रोपाई में बिजली की खपत बहुत अधिक होने के कारण पंजाब में बिजली का संकट उत्पन्न हो गया है। पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन द्वारा लोगों से अपील की गई है व्यर्थ बे बिजली आपूर्ति ना करें। विशेषकर समूह सरकारी अदारो तथा कारपोरेशन के अधिकारियों से कहा गया है कि आने वाले 3 दिन में अपने-अपने कार्यलयो के एयर कंडीशनर बंद रखे जाए। इसके अलावा जरूरत के बिना लाइट तथा अन्य उपकरण ना जलाएं। व्यर्थ में बिजली का प्रयोग ना करें क्योंकि बिजली आपूर्ति के लिए पंजाब पावर कॉम को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।