दलजीत सिंह नॉर्थ जोन, पुष्पेंद्र सिंह बेस्ट जोन, सुनील भाटिया ईस्ट जोन, जसविंदर सिंह केंद्रीय जोन तथा दविंदर बब्बर साउथ जोन का मिला कार्यभार
अमृतसर,1 जुलाई ( राजन): नगर निगम का प्रॉपर्टी टैक्स विभाग टैक्स एकत्रित करने में फिसड्डी साबित होने पर विभाग में कार्यरत10 सुपरिटेंडेंटो के विभाग बदले गए हैं। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का इस वित्त वर्ष का बजट में निर्धारित लक्ष्य45 करोड रुपए रखा हुआ है। जबकि विभाग द्वारा इस वित्त वर्ष के 3 महीने बीत जाने के उपरांत भी मात्र 2 दो करोड़ रूपया एकत्रित किया है। विभाग में 10 सुपरिंटेंडेंटो कार्यरत थे। अमृतसर से जाने से पहले निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने इन सुपरिटेंडेंटो के विभागों में फेर बदल कर दिए गए हैं। जारी किया आदेशों के अनुसार सुपरीटेंडेंट दलजीत सिंह एजेंडा ब्रांच के साथ-साथ प्रॉपर्टी टेक्स्ट विभाग का नॉर्थ जोन, पुष्पेंद्र सिंह को वेस्ट जोन, दविंदर सिंह बब्बर को वाटर सप्लाई विभाग / हाउस टैक्स असेसमेंट सब कमेटी के साथ प्रॉपर्टी टैक्स साउथ जोन, सुनील भाटिया को प्रॉपर्टी टैक्स ईस्ट जोन तथा कंप्लेंट सेल तथा जसविंदर सिंह को प्रॉपर्टी टैक्स का केंद्रीय जोन के साथ रीट वेंडिंग विभाग का कार्यभार दिया गया है। सुपरीटेंडेंट लवलीन शर्मा को लाइसेंस विभाग केंद्रीय, ईस्ट तथा साउथ के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना / सेंसज का विभाग, अश्विनी सहगल को सेहत विभाग, सतपाल सिंह को नोडल पीआईओ आरटीआई सेल, ट्रेड लाइसेंस नॉर्थ, वेस्ट जोन तथा चुंगी, प्रदीप राजपूत को जन्म एंड मृत्यु, एमटीपी विभाग, राज सेठी को लेखा शाखा / पेंशन सेल, धर्मेंद्र जीत सिंह को एस्टेट विभाग, गुरप्रीत सिंह भाटिया को लेखा शाखा( पीएफ / जीपीएफ ) इलेक्शन, आरटीआई सेल मे तैनात कर दिया गया है।