अमृतसर,6 जुलाई (राजन): नगर निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी ने अपना बोझ कम करते हुए एमसी एक्ट की धारा 408 सेक्शन(2) के तहत नगर निगम की कुछ शक्तियां सीधे तौर पर एडिशनल कमिश्नर संदीप ऋषि को दे दी है। जिसमें सभी एंपलाई/ पेंशनर के मेडिकल बिल, निगम मुलाजिमों की आगे पढ़ाई की मंजूरी, प्रोविडेंट फंड लोन / प्रोविडेंट फंड एडवांस, ओल्ड एज पेंशन मंजूरी तथा रिटायरमेंट होने वालों के लिए ग्रेजुएटी, लीव एनकैशमेंट की मंजूरी अब निगम कमिश्नर की बजाए एडिशनल कमिश्नर संदीप ऋषि सीधे तौर पर देंगे।
सेहत अफसर डॉ अजय कंवर रिलीव
नगर निगम में कार्यरत सेहत अफसर डॉ अजय कवर तरक्की पाकर सरकारी अस्पताल लोपोके में एस एम ओ तैनात हो गए हैं। डॉ कवर निगम से रिलीव हो गए हैं।उनके स्थान पर स्थानीय निकाय विभाग ने डेपुटेशन पर डॉ गौरव चावला को नगर निगम अमृतसर में से तैनात कर दिया है।
Check Also
अमृतसर नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने37 उम्मीदवारों पहली सूची की जारी
अमृतसर,10 दिसंबर: अमृतसर नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने 37 उम्मीदवारों की पहली सूची …