
अमृतसर,13 माई(राजन): आज जिले में 532लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमे 337 लोग कम्युनिटी से तथा 195 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं।10 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है।
10 की हुई मृत्यु
सेहत विभाग के अनुसार आज जिले में कोरोना मरीज परमजीत कौर (61)निवासी भल्ला कालोनी,कुलदीप राय (75)निवासी ग्रीन फील्ड,अमरजीत कौर (65)निवासी नेहरू कालोनी,चांदी हांडा (75)निवासी गुरबख्श नगर, कांता जसवाल (65)निवासी बटाला रोडराजू सिंह (51)निवासी टांगरा,,मंजीत कौर (60)निवासी शाम नगर,रवि चंदर(59)निवासी गली कृष्णा चौक,रिंकू (38)निवासी नजदीक गुरु राम दास मंदिर, हरभन लाल(88) निवासी रानी का बाग की मृत्यु हुई है।

4315 लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन डोज

आज जिले मे 4315 लोगों ने वैक्सीन डोज ली है। अब तक जिले में कुल332754 वैक्सीन डोज ले ली।


Amritsar News Latest Amritsar News