अमृतसर,12 मई (राजन): नगर निगम के विज्ञापन विभाग की टीम ने शहर के एक बड़े शॉपिंग मॉल से विज्ञापन का एक बड़ा होल्डिंग उतारा गया है। इसी तरह टीम द्वारा आज रंजीत एवेन्यू, रानी का बाग, लारेंस रोड क्षेत्र में थर्ड पार्टी विज्ञापन के लगे होल्डिंग, बोर्ड तथा बैनर उतार दिए गए।
120 पार्टियों को नोटिस जारी होने के उपरांत भी टैक्स नहीं मिला: सुशांत
नगर निगम के विज्ञापन विभाग के सेक्टर्री सुशांत भाटिया ने बताया कि विज्ञापन विभाग द्वारा धारा 123&323 ऑफ पंजाब म्युनिसिपल कोड एक्ट -1976 के तहत120 नोटिस पार्टियों को जारी किए गए थे। इनमें से मात्र 3 पार्टियों जिनमें खुराना ज्वेलर्स ने वर्ष 2018-19 का 89760 रुपए, कल्याण ज्वेलर्स ने वर्ष 2018-19 का 111296 रुपए तथा मैसेज जोयालुक्कास ज्वेलर्स ने वर्ष 2018 से 2022 तक का कुल686400 रुपए विज्ञापन विभाग को टैक्स जमा करवाया था। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य किसी पार्टी द्वारा कोई भी टैक्स जमा नहीं करवाया गया है। अधिकांश पार्टियों ने तो नोटिस मिलने के बाद कोई रिप्लाई भी नहीं भेजा है। उन्होंने बताया कि इनमें शहर की बड़ी-बड़ी नामचीन पार्टियों ने शहर के बड़े-बड़े शॉपिंग मॉलस पर अभी भी अपने विज्ञापन लगाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि इनके विरुद्ध आने वाले दिनों में नगर निगम कमिश्नर के आदेशों के अनुसार बनती कार्रवाई की जाएगी।