निगम यूनियनों ने मेयर व निगम कमिश्नर को दिया ज्ञापन

अमृतसर, 17 अगस्त (राजन): नगर निगम की सफाई मजदूर यूनियन व म्युनिसिपल यूथ इंप्लाइज फेडरेशन के विनोद बिट्टा, आशू नाहर व अन्यों ने मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू व निगम कमिश्नर कोमल मित्तल को ज्ञापन देकर मांग की है कि निगम के एक्सईएन विजय कुमार व जेई राजेश कुमार की ऑडियो जो वायरल हुई है, उसमें जातिसूचक शब्दावली का प्रयोग किया गया है। उन्होंने कहां की दोनों अधिकारियों को सस्पेंड कर पुलिस में कार्रवाई भी करवाई जाए अन्यथा 72 घंटों के बाद शहर की सफाई व्यवस्था को ठप करवा कर हड़ताल करेंगे।
एडिशनल कमिश्नर करेंगे जांच
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने मौके पर ही कहा कि इस संबंध में निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिषी जांच करेंगे। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत ही कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस कमिश्नर को भी दिया ज्ञापन
इस संबंध में निगम यूनियनो की ओर से पुलिस कमिश्नर डॉक्टर सुखचैन सिंह गिल को भी ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

Amritsar News Latest Amritsar News