-
मेयर व कमिश्नर ने केंद्रीय व ईस्ट जोन के एमटीपी विभाग के अधिकारियों से की मीटिंग
-
मीटिंग में अधिकारी पूरा-पूरा रिकार्ड लेकर ही शामिल हों
अमृतसर, 17 अगस्त (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू, निगम कमिश्नर कोमल मित्तल, एडिशनल कमिश्नर संदीप रिषी द्वारा जोन वाइज मीटिंगों का सिलसिला जारी रखते हुए केंद्रीय व ईस्ट जोन के एमटीपी विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में एमटीपी विभाग के अधिकारी पूरी तरह से रिकॉर्ड लेकर शामिल नहीं हुए। जिस पर मेयर रिंटू ने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि मीटिंग में आने से पहले सभी अवैध बिल्डिंगों की सूचियां उनका पूरा पूरा रिकॉर्ड तथा बनाई गई रिपोर्ट के साथ ही मीटिंग में शामिल हों। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिन भी अवैध बिल्डिंगों के बारे में पूछा जाता है उसके संबंध में विभाग अपनी पूरी रिपोर्ट तैयार करेगी कि कब से बिल्डिंग शुरू हुई कब किस-किस अधिकारी ने इसको नोटिस दिए और बिल्डिंग हटाने का नोटिस कब-कब दिया गया। इसके बावजूद भी कारवाई क्यों नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि इन सभी बिल्डिंगों की पूरी-पूरी रिपोर्ट तैयार करके निगम के लॉ अफसर से एग्जामीन करवा कर पुलिस में एफ.आई.आर दर्ज करवाए तथा बिल्डिंग को हटाने की पूरी-पूरी कार्रवाई की जाए। इसमें किसी तरह की भी दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रिकार्ड ना मिलने पर सुपरिटेंडेंट एडिशनल कमिश्नर से संपर्क करें
मेयर रिंटू ने कहा कि सुपरिटेंडेंट को अगर विभाग रिकॉर्ड नहीं देता तो सीधे तौर पर एडिश्नल कमिश्नर संदीप रिषी को अपनी रिपोर्ट पेश करें। सुपरिटेंडेंट को भी स्पष्ट तौर पर कहा कि जिन-जिन अवैध बिल्डिंग कि वे जांच करके आते हैं उन बिल्डिंगों का पूरा पूरा ब्यूरा तैयार करें।
एस्टेट अफसर को अवैध बिल्डिंगों की शिकायतें मिली
एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया को शहर की विभिन्न संस्थाओं व समाज सेवकों द्वारा शिकायतें अवैध बिल्डिंगो की तस्वीरों के साथ मिली है। जिनमें एनवायरमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी की चेयरपर्सन रुपिंदर कौर व अन्यों की शामिल है जो पहले से निगम कमिश्नर को संस्थाओं व समाज सेवकों द्वारा भेजी जा चुकी हैं। इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। सुशांत भाटिया ने इन सभी शिकायतों की जानकारियों के लिए सुपरिटेंडेंट को भेज दिया गया है। उन्होंने इसकी सूचना मेयर व निगम कमिश्नर को भी भेज दी है।
एमटीपी विभाग ने 6 अवैध बिल्डिंगों को किया सील
एमटीपी नरेंद्र शर्मा, एटीपी परविंदरजीत सिंह, बिल्डिंग स्पेक्टर मलकीत सिंह, परमजीत सिंह, अंगद सिंह व स्टाफ द्वारा आज 6 अवैध बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। एमटीपी नरेन्द्र शर्मा ने बताया माहना सिंह गेट क्षेत्र में 4 अवैध बिल्डिंग एक इनसाइड शेरा वाला गेट, एक पक्की गली में बिल्डिंग को सील कर दिया गया है।