हादसे में हुई जनहानि की भरपाई नहीं की जा सकती
अमृतसर,26 जुलाई (राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू द्वारा मगर निगम में जोड़ा फाटक रेल हादसे के मृतकों के परिवार जनों को नौकरी की नियुक्ति का प्रस्ताव दिया गया। मेयर रिंटू ने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के दिशा निर्देशों पर मृतकों के परिवार जनों को नौकरियां दी जा रही हैं। पंजाब सरकार ने उनकी नियुक्ति के लिए नियमों में विशेष छूट दी है जो बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में कुल 10 उम्मीदवारों को सफाई सेवक की नौकरी की पेशकश की गई है। उनकी सहमति से पुलिस आयुक्त एवं सिविल सर्जन, अमृतसर को उनके पुलिस वेरीफिकेशन एवं चिकित्सा प्राथमिकता के लिए पत्र भेजा जायेगा तथा अपेक्षित रिपोर्ट मिलने के बाद उन्हें नगर निगम में नियुक्त किया जायेगा।
मेयर रिंटू ने कहा कि जोड़ा फाटक ट्रेन हादसे में हुए जनहानि की भरपाई नहीं हो सकती लेकिन आज यह नियुक्ति पत्र जारी कर पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मदद करने का प्रयास किया गया है।
इस अवसर पर एडिशनल कमिश्नर संदीप ऋषि, सेक्टरी राजिंदर शर्मा और सेक्टरी दलजीत सिंह उपस्थित थे।