
अमृतसर,2 अगस्त (राजन): नगर निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी द्वारा आज आदेश जारी कर सैक्ट्री सुशांत भाटिया से प्रॉपर्टी टैक्स विभाग की स्कूरटनी करने का चार्ज वापस ले लिया गया है। अब सुशांत भाटिया विज्ञापन विभाग का ही कार्यभार देखेंगे। उल्लेखनीय है कि भाटिया द्वारा पिछले दिनों प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के कुछ कमर्शियल यूनिटों की स्क्रुटनी करके लाखों रुपयों का अंतर होने की रिपोर्ट सुमिट कर चुके हैं।

Amritsar News Latest Amritsar News