अमृतसर,3 अगस्त (राजन):आज 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों ही कम्युनिटी से हैं। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या घटकर मात्र 24 रह गई है।
आज कोरोना मरीज गुरजीत कौर (84)निवासी आजाद नगर की मृत्यु हुई है।
आज जिले में 3973 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली हैं।