Breaking News

मेयर व कमिश्नर द्वारा गुमानपुरा छेहरटा में तैयार हुई गौशाला,पशु जन्म नियंत्रण केन्द्र एवं पशुओं को पकड़ने के लिए अत्याधुनिक हाइड्रोलिक लिफ्टिंग वाहन का किया लोकार्पण

बेसहारा पशुओं की होगी देखभाल व आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से मिलेगी राहत : मेयर करमजीत सिंह रिंटू

अमृतसर,10 अगस्त(राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू और कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी ने गुमानपुरा रोड, नारायणगढ़ छेहरटा मे तैयार हुई गौशाला, डॉग स्टरलाइजेशन/ वैक्सीनेशन केंद्र एवं बेसहारा पशु को पकड़ने के लिए अत्याधुनिक हाइड्रोलिक लिफ्टिंग वाहन का लोकार्पण किया गया।

 

मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि शहर में बेसहारा एवं बीमार पशुओं की देखभाल, रख-रखाव के लिए नगर निगम द्वारा इस गौशाला की स्थापना की गई है। इस पर 93.74 लाख रुपए लागत आई है। इसके अलावा गुमानपुरा गौशाला क्षेत्र में ही 28.42 लाख रुपये की लागत से डॉग जन्म नियंत्रण केंद्र (एबीसी) स्थापित किया गया है जिसमें वार्ड वॉइस समय सारिणी बनाकर 5000 आवारा कुत्तों की स्टरलाइजेशन  की जाए।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कुत्ता पकड़ने वाली टीमों ने अलग-अलग इलाकों में जाकर आवारा कुत्तों को पकड़ा जाएग।  उन्होंने कहा कि  इस सेंटर में ही आवारा कुत्तों की सटरलाइजेशन / वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा।  केंद्र प्रति सप्ताह लगभग 150 आवारा कुत्तों की स्टरलाइजेशन  करेगा।  मेयर रिंटू ने कहा कि  इसके अलावा 15 लाख रुपयों की लागत से बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए  एक अत्याधुनिक हाइड्रोलिकल लिफ्टिंग  वाहन को भी सड़क पर लाया गया है। इस अवसर पर एक्स ई एन सुनील महाजन, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेश अरोड़ा, डॉ. अंकित, डॉ. दर्शन कश्यप, सतीश बल्लू, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जे.पी.  बब्बर, जगदीप सिंह, निर्भाय सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर रविंदर कुमार, जे.ई.  कुलविंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

 

About amritsar news

Check Also

नगर निगम अमृतसर चुनाव में नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र :7 कांग्रेस, 4 आप, 5 भाजपा,1 आजाद उम्मीदवार  विजय

अमृतसर, 22 दिसंबर: नगर निगम अमृतसर चुनाव में नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र से 7 कांग्रेस, 4 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *