डिवाइडरो में लगी स्ट्रीट लाइट की तारे भी होंगी अंडरग्राउंड

अमृतसर,3 सितंबर(राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू एवं कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी के आदेशों पर निगम अधिकारियों द्वारा शहर की महत्वपूर्ण सड़कों के डिवाइडरो का सौंदर्य करण किया जा रहा है। कोर्ट रोड डिवाइडर में 46 डेट पाव के लगभग 8-8 फीट वृक्ष लगाए गए हैं।इससे हवा शुद्ध होती है । ऐसे ही छोटे वृक्ष मदन मोहन मालवीय रोड, लॉरेंस रोड, एयरपोर्ट रोड, रंजीत एवेन्यू तथा अन्य क्षेत्रों में भी लगाए जाने हैंcइससे हवा शुद्ध होती है

पिछले कई दिनों से सड़क के डिवाइडरो का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। कमिश्नर जग्गी ने निगम के स्ट्रीट लाइट विभाग को भी निर्देश जारी किए हैं कि इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों के डिवाइडरो में लगी समूह स्ट्रीट लाइट तारों को भी अंडर ग्राउंड करवाया जाए। जिसकी अधिकारियों द्वारा एस्टीमेट बनाए जा रहे हैं।