अमृतसर,3 सितंबर(राजन): लोकल बॉडी विभाग ने प्रदेशभर की निगमों में कार्यरत 29 जूनियर सहायक(क्लर्क) को पदोन्नत करके इंस्पेक्टर कर दिया गया है। इनमें नगर निगम अमृतसर में कार्यरत 6 जूनियर सहायक पदोन्नत होकर इस्पेक्टर बन गए हैं। पदोन्नति लेने वाले मेयर कार्यलय के अमन कुमार, प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के रविंदर पाल सिंह, लाइसेंस विभाग के अमन कुमार, हेल्थ विभाग के राजीव टंडन, आरटीआई सेल के कुलदीप सिंह तथा जनरल ब्रांच के राजकुमार शामिल है।
Check Also
नगर निगम के सचिव तरक्की पाकर बने सहायक कमिश्नर, अमृतसर के दलजीत सिंह और राजिंदर शर्मा शामिल
सहायक कमिश्नर राजेंद्र शर्मा और सहायक कमिश्नर दलजीत सिंह की फाइल फोटो। अमृतसर, 13 फरवरी: …