फ्लाइट से अमृतसर में पर्यटकों की संख्या में होगी वृद्धि : विधायक दत्ती
अमृतसर, 8 सितंबर(राजन):गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सलाहकार अमेठी के अध्यक्ष सांसद गुरजीत सिंह औजला के निरंतर प्रयासों से अमृतसर से रोम (इटली) के लिए सीधी उड़ान आज से शुरू हो गई है। सांसद औजला, जो दिल्ली में अत्यावश्यक व्यस्तताओं के कारण उड़ान शुरू होने के अवसर पर अमृतसर नहीं पहुँच सके, ने उड़ान के यात्रियों को फोन पर बधाई दी और कहा कि इस उड़ान के साथ अमृतसर यूरोप से सीधे जुड़ा हुआ है जो कि पंजाबी समुदाय की हब है । उन्होंने कहा, “यह इटली में रहने वाले लोगों की लंबे समय से मांग थी और उनकी मांग उठाना मेरा कर्तव्य था,” ।
विधायक सुनील दत्ती ने कहा कि इस उड़ान से अमृतसर में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी और गुरु नगरी के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर जिला योजना बोर्ड के अध्यक्ष राज कंवलप्रीत सिंह लकी, पार्षद सोनू दत्ती ने हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले यात्रियों को फूल भेंट कर यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।