
चंडीगढ़ / अमृतसर,2 नवंबर (राजन):पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में आज अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ के नाम से अपनी पार्टी के नाम की घोषणा की है । कैप्टन ने पहले कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को आज 7 पन्नों का इस्तीफा सौंपा है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी को हमेशा के लिए छोड़ने की बात कही है। कैप्टन ने कहा है कि उन्होंने अपने पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल दौरान अच्छा काम किया। उन्होंने कहा कि मैंने ही सबसे पहले किसानों का मुद्दा उठाया था। कैप्टन ने कहा कि मेरे तथा पंजाब के सांसदों के विरोध के बावजूद कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बिठा दिया। सिद्धू के बारे में पाकिस्तानी जनरल बाजवा तथा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से सबंधो बारे में भी पत्र में जिक्र किया गया। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के उपरांत कैप्टन अमरिंदर सिंह सार्वजनिक तौर पर जो कहते रहे हैं, 7 पन्नों के इस्तीफे में वे सब कुछ लिखा गया है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी ‘ पंजाब लोक कांग्रेस ‘ पंजाब के विधानसभा चुनाव में भाजपा तथा अन्य पार्टियों के साथ सीटों का तालमेल करके चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
Amritsar News Latest Amritsar News