अमृतसर जिले में पहुंचे 119 यात्री

अमृतसर,7 दिसंबर (राजन): ओमीक्रॉन प्रभावित देशों में से पिछले 14 दिनों में 119 यात्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वारा जिला अमृतसर आए हैं। सभी यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनके घरों में ही 10 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा गया है। विभाग की तरफ से लगातार यात्रियों की 10 दिन मानीटरिंग की जा रही है और 11वें दिन यात्रियों का आर.टी.पी.सी.आर. टैस्ट करवाया जाएगा।
सिविल सर्जन डा. चरनजीत सिंह ने बताया कि पिछले 14 दिनों के दौरान ओमीक्रान प्रभावित 12 देशों में से सारे पंजाब में 1313 यात्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वारा अमृतसर में आए हैं, जिनमें 119 यात्री अमृतसर जिले के साथ संबंधित हैं। इन यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद घरों में क्वारंटाइन में रखा गया है। यात्रियों की एम.पी.डब्ल्यू और अधिकारियों की टीमों का गठन कर लगातार मानीटरिंग की जा रही है। इसके इलावा मोबाइल फोन द्वारा उनके साथ 24 घंटे संपर्क कायम किया जा रहा है। उन्हें आदेश दिए गए हैं कि 10 दिन क्वारंटाइन के होने के बाद 11 दिन उनका आर.टी.पी.सी.आर. टैस्ट करवाया जाएगा। सिवल सर्जन ने लोगों से कहां है कि विभाग की हिदायतें की पालना करे।
Amritsar News Latest Amritsar News