अमृतसर,7 दिसंबर (राजन): शहर में काफी दिनों के बाद कोरोना मरीज महिला की मृत्यु हुई है। श्री गुरु रामदास अस्पताल में जोगिंदर कौर (78) निवासी गंडा सिंह रोड की मृत्यु हुई है। आज 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों ही कम्युनिटी स्प्रेड से है। इस वक्त जिले में 7 एक्टिव केस है।
जिले में 11569 लोगों ने आज कोरोना वैक्सीन डोज ली है।