Breaking News

चुनाव में पराजय के बाद कांग्रेस पूर्व  प्रधान सिद्धू एक्टिव होकर लगातार सरकार पर साध रहे निशाना

अमृतसर,8 अप्रैल(राजन):चुनाव में पराजय के बाद  कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पूरी तरह एक्टिव होकर  लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं। शुक्रवार को भी वह अचानक अमृतसर के माल मंडी एरिया में पहुंच गए और वहां रेत के रेटों को जानकर सरकार को कोसना शुरू हो गए । उन्होंने कहा कि केजरीवाल कहते थे कि रेत से 20000 करोड़ निकालेंगे। केजरीवाल गप्पे मारने में तो सुखबीर सिंह बादल से भी आगे निकल गए हैं। सिद्धू ने सीएम भगवंत मान के चॉपर में हिमाचल जाने के मुद्दे पर भी कटाक्ष किया।
अनजान लोगों की आप सरकार को सिद्धू ने घेरते हुए कहा कि जो रेत एक महीना पहले तक सिर्फ 1600 रुपए सैंकड़ा थी, वही आज 3200 रुपए सैंकड़ा हो गई है, जिसका कारण है बिना प्लानिंग के काम करना। दरियाई रेत का रेट एक महीने में ही डबल हो गया है, जिससे इसकी बिक्री कम हो गई। जिसका घरेलू तथा सरकारी ठेकेदारी कंस्ट्रक्शन पर बुरा असर पड़ रहा है। रेत के रेट बढ़ने का कारण है, सप्लाई का बंद होना है । क्योंकि यह सारा सिस्टम ठेकेदारी का है। जब ठेके पर दिए गए एरिया से सप्लाई नहीं निकलेगी तो डिमांड पूरी नहीं होगी और कीमतें तो  बढ़ेंगी । पहले अवैध माइनिंग होती थी, जो अब बंद है। इसलिए जब तक सप्लाई और रेट फिक्स नहीं किए जाते, तब तक कीमतें कम नहीं हो पाती। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि ठेके बंद कर दिए तो कमीशन कहां से आएगी।
सिद्धू ने कहा कि पिछली सरकारों ने रेत से ज्यादा से ज्यादा 300 करोड़ कमाए हैं और उन्होंने ठेकेदारी को बंद करके सरकारी कंट्रोल लगाकर 2400 करोड़ का फायदा बताया था। तेलंगाना में 300 किलोमीटर दरिया का है और पंजाब में 1300 किलोमीटर के चार दरिया हैं, फिर भी तेलगाना मे एक साल में 4700 करोड़ सरकार को जमा कराए जाते हैं और पंजाब में  40 करोड़ दिए जाते हैं। केजरीवाल ने कहा था कि 30000 करोड़ वह करप्शन को खत्म करके हासिल करेंगे, जबकि पंजाब में 1 लाख 70 हजार करोड़ का बजट है। जिसमें से 1 लाख से ज्यादा तो फिक्स हैं, जो सैलरी देने और कर्जे मोड़ने में जाता है। ठेके बंद कर दिए तो करप्शन कहां होगा और कमीशन कहां से आएगी।
आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुखमंत्री भगवंत मान के हिमाचल दौरे को लेकर भी पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने दोनों को घेरा। सिद्धू ने कहा कि ड्रामा करने में  विश्वास नहीं रखता। पहले यह रेलगाड़ी में चढ़ कर गए थे। अब चॉपर की क्या जरूरत पड़ गई? पंजाब सरकार का चॉपर दिल्ली जाकर पार्टी सुप्रीमो को लाने के लिए नहीं है और न ही हिमाचल में चुनाव लड़ने के लिए है। पार्टी के पैसे खर्च करके निजी दौरे करने चाहिएं। पंजाब के लोगो के पैसे ठंडी हवाओं का मजा लेने के लिए नहीं हैं।

About amritsar news

Check Also

आम आदमी पार्टी तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान के रूप में पंजाब को लगा कालसर्प योग व साढ़े साती: डॉ. जगमोहन सिंह राजू

अमृतसर,30 नवंबर(राजन) : आम आदमी पार्टी तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान के रूप में पंजाब को साढ़े …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *