Breaking News

सोनी ने हलके में जाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाओ प्रति किया जागरूक

पार्कों में चल रहे कार्यों का भी लिया जायज़ा

ओ.पी. सोनी वार्ड नंबर 60 और 61 में चल रहे विकास कार्यों का जायज़ा लेते हुए।

अमृतसर, 13 सितम्बर (राजन): डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री ओ.पी. सोनी ने आज अपने हलके में पहुँच कर कोरोना महामारी से लोगों की दरपेश मुश्किलें सुनी और इससे बचाव के लिए जागरूक करते हुए लोगों को समय के साथ टैस्ट करवाने पर सेहत विभाग की हिदायतों की पालना करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने अपने अमृतसर केंद्रीय हलके की वार्ड नंबर 60 और 61 में चल रहे विकास के कार्यों का भी जायज़ा लिया। इस समय दौरान बहुत से लोग कोरोना काल समय पेश आ रही मुश्किलें लेकर भी सोनी को मिले, उन्होंने यह सभी मसले सुने और उनमें से कुछ का मौके पर समाधान भी करवाया।
सोनी ने वार्ड 60 और 61 में पार्क में अमृत प्रोजैक्ट के अंतर्गत चल रहे कार्यों का जायज़ा लिया और इस संबंधई अधिकारी को बढ़िया काम करने के दिशा निर्देश जारी दिए। उन्होने निगम और अन्य विभागों के उपस्थित अधिकारियों को कहा कि वह अपने काम दौरान मिलते लोगों तक को भी कोरोना वायरस के बचाओ प्रति जागरूक करें। उन्होने कहा कि चाहे पंजाब सरकार ने इस लिए विशेष ड्यूटियां भी लगाई हैं, परन्तु यदि हम सभी अपने-अपने सर्कल के लोगों तक ही इस महामारी से बचने की बात करेंगे तो यह संदेश लोगों पर ज़्यादा प्रभाव पाएगा।
उन्होने कहा कि लोगों को बार-बार हाथ धोने, मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाकर रखने आदि सावधानियों बारे जागरूक करें, जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके। उन्होने कहा कि इस के इलावा यदि किसी को कोविड-19 के लक्षण हैं तो वह कोरोना वायरस संबंधी टैस्ट ज़रूर करवाए और यह टैस्ट सरकारी सेहत संस्थाओं में मुफ़्त किया जाता है।
इस अवसर पर पार्षद विकास सोनी, पार्षद गुरदेव सिंह अतिथि गृह, पार्षद महेश खन्ना, प्रमोद मेहरा, कपिल महाजन, हरिन्दर सूद, विनय पाठक, सचिन अरोड़ा, हरदेव सिंह बिल्लू, गोरी शंकर, टीटू प्रधान समेत इलाके के अन्य लोग भी उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

नवनियुक्त भाजपा पार्षद दल की हुई बैठक

अमृतसर,25 दिसंबर: नगर निगम चुनाव के बाद आज पहली बार के विजयी नवनियुक्त भाजपा पार्षद दल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *