Breaking News

नगर निगम की जमीन पर दूसरी पार्टी द्वारा शुरू करवाया जा रहा निर्माण को एस्टेट विभाग की टीम ने रोका

एस्टेट विभाग की टीम निर्माण कार्य को रुकवाते हुए।

अमृतसर, 12 सितम्बर (राजन): नगर निगम की चाटीविंड चौक में लगभग 800 वर्ग गज जमीन पर किसी दूसरी पार्टी द्वारा शुरू करवाया जा रहा निर्माण निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा रुकवा दिया गया। उक्त जमीन को कई वर्ष पहले नगर निगम ने किसी पार्टी को लीज पर दी हुई थी। जमीन खाली रहने पर इस जमीन का उपयोग निगम द्वारा भी कई वर्ष पहले किया जाता रहा है। इस जमीन के साथ लगती जमीन की रजिस्ट्री किसी द्वारा करवा ली गई है। उस पार्टी द्वारा इस जमीन पर कब्जा करने की कथित नीयत को लेकर कुछ महीने पहले वहां पर दीवारें खड़ी की, इसके उपरांत वहां पर ट्यूबवेल व समर्सिबल पंप लगाने की कोशिश की गई किंतु इन दोनों प्रयासों को नगर निगम द्वारा विफल कर दिया गया। आज भी इस जमीन पर निर्माण करवाना उसी पार्टी द्वारा शुरू किया जाना था।   जिसकी सूचना नगर निगम को मिलने पर एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया द्वारा अपनी टीम के इंस्पेक्टर राजकुमार, सुरेंद्र सोनू, कुलदीप सिंह, दविन्द्र सिंह भट्टी, परमजीत सिंह को भेज कर मौके पर ही थाना सी डिवीजन की पुलिस को भी बुला कर इस निर्माण को रुकवा दिया गया।

लीज पर जगह लेने वालों ने हाईकोर्ट से लिया हुआ है स्टे: संदीप रिषी

एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी

नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिषी ने बताया कि इस लगभग 800 वर्ग गज की जमीन की मलकीयत नगर निगम की है। इस जमीन पर नगर निगम द्वारा अपना कब्जा करने के लिए पीपी एक्ट के तहत जिला एसडीएम कोर्ट तथा जिलाधीश की कोर्ट से केस अपने हक में करवा लिया हुआ है। अब निगम से कथित लीज पर जमीन लेने वाली पार्टी कंवर रणजीत सिंह संधू द्वारा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में केस दायर करके स्टे लिया हुआ है। फिलहाल इस मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। एडिश्नल कमिश्नर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस जमीन पर नगर निगम किसी भी दूसरी पार्टी का कब्जा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि अगर इस जमीन के साथ किसी ने जमीन की रजिस्ट्री करवाई हुई है रेवेन्यू डिपार्टमेंट से इसकी निशानदेही करवा ले।

 

About amritsar news

Check Also

निगम कमिश्नर ने 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों और सीएफसी अधिकारियों को छुट्टी वाले दिन भी कार्य करने के दिए आदेश

नगर निगम मुख्य कार्यालय पर स्थित सीएफसी का बाहरी दृश्य। अमृतसर,6 सितंबर:पंजाब सरकार द्वारा 30 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *