अमृतसर, 12 सितम्बर (राजन): नगर निगम की चाटीविंड चौक में लगभग 800 वर्ग गज जमीन पर किसी दूसरी पार्टी द्वारा शुरू करवाया जा रहा निर्माण निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा रुकवा दिया गया। उक्त जमीन को कई वर्ष पहले नगर निगम ने किसी पार्टी को लीज पर दी हुई थी। जमीन खाली रहने पर इस जमीन का उपयोग निगम द्वारा भी कई वर्ष पहले किया जाता रहा है। इस जमीन के साथ लगती जमीन की रजिस्ट्री किसी द्वारा करवा ली गई है। उस पार्टी द्वारा इस जमीन पर कब्जा करने की कथित नीयत को लेकर कुछ महीने पहले वहां पर दीवारें खड़ी की, इसके उपरांत वहां पर ट्यूबवेल व समर्सिबल पंप लगाने की कोशिश की गई किंतु इन दोनों प्रयासों को नगर निगम द्वारा विफल कर दिया गया। आज भी इस जमीन पर निर्माण करवाना उसी पार्टी द्वारा शुरू किया जाना था। जिसकी सूचना नगर निगम को मिलने पर एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया द्वारा अपनी टीम के इंस्पेक्टर राजकुमार, सुरेंद्र सोनू, कुलदीप सिंह, दविन्द्र सिंह भट्टी, परमजीत सिंह को भेज कर मौके पर ही थाना सी डिवीजन की पुलिस को भी बुला कर इस निर्माण को रुकवा दिया गया।
लीज पर जगह लेने वालों ने हाईकोर्ट से लिया हुआ है स्टे: संदीप रिषी
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिषी ने बताया कि इस लगभग 800 वर्ग गज की जमीन की मलकीयत नगर निगम की है। इस जमीन पर नगर निगम द्वारा अपना कब्जा करने के लिए पीपी एक्ट के तहत जिला एसडीएम कोर्ट तथा जिलाधीश की कोर्ट से केस अपने हक में करवा लिया हुआ है। अब निगम से कथित लीज पर जमीन लेने वाली पार्टी कंवर रणजीत सिंह संधू द्वारा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में केस दायर करके स्टे लिया हुआ है। फिलहाल इस मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। एडिश्नल कमिश्नर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस जमीन पर नगर निगम किसी भी दूसरी पार्टी का कब्जा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि अगर इस जमीन के साथ किसी ने जमीन की रजिस्ट्री करवाई हुई है रेवेन्यू डिपार्टमेंट से इसकी निशानदेही करवा ले।