
अमृतसर,15 मई (राजन): थाना एयरपोर्ट की पुलिस ने शहर में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को शनिवार की रात गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दातर और तलवारें बरामद कर केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गिरोह का सरगना सहित दो दोषी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर सुपिदर कौर ने बताया कि दोषियों को पकड़ने की कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने पकड़े गए दोषियों की पहचान तरनतारन के चीमां कलां गांव निवासी अमृतपाल सिंह, लाहोरी गेट निवासी रितिक, जंडियाला निवासी गुरप्रीत सिंह, खाई मोहल्ला निवासी राहुल और खजाना गेट निवासी सुच्चा साहिब के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरोह के उक्त सदस्य एयरपोर्ट रोड पर किसी कोठी में लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसी आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर पांच को काबू कर लिया।