
अमृतसर,21मई (राजन) : 12वीं कक्षा की गणित की परीक्षा के दौरान अमृतसर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के वाइस चेयरमैन डा. वरिदर भाटिया ने जायजा लिया। उन्होंने नौ परीक्षा केंद्रों में जांच दी। उनके साथ डीईओ एलिमेंट्री राजेश कुमार मौजूद थे।
डा. वरिदर भाटिया ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खासा, छेहरटा गर्ल्स हाई स्कूल, डीआर मार्डन स्कूल छेहरटा, सीएलएच स्कूल पुतलीघर, जगत ज्योति स्कूल रानी का बाग, फोरएस स्कूल मजीठा रोड, गुरु नानक हाई स्कूल घी मंडी, बीके स्कूल घी मंडी, डीएवी स्कूल हाथी गेट शामिल है। डा. वरिदर भाटिया ने कहा कि जिन परीक्षा केंद्रो में परीक्षा इंतजामों में कमी देखी गई वहां संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान नकल का कोई केस सामने नहीं आया।
Amritsar News Latest Amritsar News