
अमृतसर,21 मई (राजन): हिदू कालेज में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें बीए, बीसीए, बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राओं को प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की छात्राओं की ओर से विदाई दी गई। आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राओं ने माडलिग, नृत्य, संगीत, कविताओं की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए योग्यता के आधार पर विभिन्न खेलों में तृतीय वर्ष की छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विदाई समारोह में मिस फेयरवेल प्रियंका तथा कोमल को मिस चार्मिंग चुना गया। सागर को मिस्टर हैंडसम तथा अनिकेत को पर्सनेलिटी आफ द डे चुना गया। छात्रों ने अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। कालेज के प्रिंसिपल डा. संजीव शर्मा ने सभी छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन बीए द्वितीय वर्ष की एंजलिना तथा बीए सेकंड वर्ष के इंदरजीत ने किया। इस मौके पर प्रो. रितु जेटली, प्रो. गुरप्रताप, प्रो. नीरज डोडा, प्रो. रमा शर्मा, प्रो. संदीप गुप्ता, प्रो. नरेंद्र जीत सिंह, प्रो. नवदीप कौर आदि मौजूद रहीं।