Breaking News

3 वर्ष पहले बॉर्डर पार कर भारतीय सीमा में आए तीन पाक नागरिकों को वापिस पाकिस्तान भेजा

अटारी,23 मई (राजन):भारत सरकार ने आज  बॉर्डर पार कर भारतीय सीमा में दाखिल होने वाले तीन पाकिस्तानी नागरिकों को अटारी सीमा के रास्ते रिहा कर वापस पाकिस्तान भेज दिया। तीनों पाकिस्तानी नागरिक तीन साल पहले बॉर्डर पार कर भारतीय सीमा में आ गए थे। उन्हें सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ा था। इसके बाद तीनों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई गई।
प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण पाल ने बताया कि भारत सरकार के आदेश पर पाकिस्तान के तीन नागरिकों मोहम्मद सैफ, मोहम्मद लतीफ और अदनान अली को पाकिस्तान भेजा जा रहा है।तीनों गलती से भारतीय सीमा में आ गए थे। तीनों को तीन-तीन साल की कैद हुई और तीनों सजा पूरी कर चुके हैं। तीनों कैदियों ने पाकिस्तान जाने से पहले भारतीय सरकार से अनुरोध किया
कि सीमा  पर गलत काम करने वाले या तस्करी करने वालों को पकड़ना चाहिए, अन्य को छोड़ देना चाहिए ।
मोहम्मद सैफ ने बताया कि वह पाकिस्तान एरिया में भारत पाक सीमा के पास शादी में भाग लेनेआए थे। वहां से बॉर्डर देखने पहुंच गए। वह जीरो लाइन पर खड़े थे कि बीएसएफ  जवानों ने उन्हें बुला लिया। इसके बाद उन्हें बताया गया कि वह फिरोजपुर सेक्टर में भारतीय सीमा में खड़े हैं। मोहम्मद सैफ ने बताया कि उन्हें लगा कि जिस जगह कंटीली तार लगी है, वह अंतर्राष्ट्रीय सीमा
है। उन्हें नहीं पता था कि कंटीले तार जीरो लाइन से आगे भारतीय सीमा में लगे हैं। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
मोहम्मद ने बताया कि वह पाकिस्तान के उकाड़ा जिले का रहने वाला है और राजमिस्त्री का काम करता था। उसके तीन बच्चे, बीवी औरमाता-पिता हैं। उनकी सजा के बीच कोरोनाकाल भी आया। उन्हें नहीं पता कि पाकिस्तान में उनकेमाता-पिता के साथ क्या हुआ? और उन्होंने ये
तीन साल कैसे गुजारे? अब वह तीन साल बादअपने परिवार और बच्चों से मिलेंगे।

About amritsar news

Check Also

कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग: अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड गोलियां चलाईं

अमृतसर,10 जुलाई:कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग हुई।तीन दिन पहले ही कैफे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *