
अमृतसर, 23 मई(राजन):गोल्डन एवेन्यू क्षेत्र में लोगों ने डॉक्टर क्लीनिक की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देकर भागे दो बदमाशों को पकड़ लिया। दोनों की पहचान फैजपुरा निवासी रोहित व राहुल के रूप में हुई है। गोल्डन एवेन्यू में रहने वाले डॉक्टर विजय कुमार दोपहर अपनी क्लीनिक पर ही थे। इसी दौरान दोनों लुटेरे क्लीनिक में घुसे और बीमारी का बहाना करके दवा मांगने लगे। डॉक्टर विजय इंजेक्शन उठाने के लिए खड़े हुए।एक लुटेरे ने उन्हें पीछे से दबोच लिया। दूसरे ने पहले शटर को आधार नीचे कर दिया। इसके बाद हाथ में पकड़े टोके के साथ उन पर वार किया और जेब में रखा पर्स निकालकर भागने लगे। डॉक्टर के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने दोनों लुटेरों को मौके पर पकड़ लिया ।मौके पर पहुंचे कांग्रेसी नेता पार्षद पुत्र मिट्ठू मदान व आसपास के लोगों ने पकड़े गए चोरों की वीडियो बनानी शुरू कर दी।चौकी गोल्डन एवेन्यू के इंजार्च गुरिंदर सिंह नेकहां कि दोनों ही लुटेरे स्नैचिंग के आदी हैं। पहले भी कई वारदातों में पकड़े जा चुके हैं।दोनों से पूछताछ जारी है। जल्द ही आरोपी अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछा जाएगा।
Amritsar News Latest Amritsar News