
अमृतसर,23 मई (राजन): सिविल अस्पताल में नशा पीड़ितों के लिए ओट सेंटर शुरू हुआ है । पोस्टमार्टम हाउस के समीप यह सेंटर बनाया गया है। इसमें एमबीबीएस डाक्टर प्रीति, स्टाफ नर्स व काउंसिलर को तैनात किया गया है। सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. राजू चौहान ने बताया कि ओट सेंटर में नशा पीड़ितों की काउंसलिग व दवा दी जाएगी। शहर के केंद्र में स्थित इस ओट सेंटर का लाभ आधी आबादी को होगा। वैसे तो शहर के अलग-अलग भागों में ओट सेंटर हैं, पर वाल सिटी में रहने वाले लोगों के लिए सिविल अस्पताल में आना काफी आसान है। ऐसे में यह सेंटर शुरू किया गया है। यहां कंप्यूटर सिस्टम इंस्टाल किया गया है, जिसमें जिले के 16 ओट सेंटरों नशा पीड़ितों का नाम व ब्यौरा है। किसी भी ओट सेंटर में इलाज करवाने वाला नशा पीड़ित यहां अपना नाम बताकर दवा ले सकता है। डा. राजू ने कहा कि पंजाब सरकार नशा पीड़ितों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए लगातार प्रयासरत है। नशा पीड़ित निसंकोच होकर ओट सेंटर में आएं। उन्हें नशा छोड़ने की दवा के साथ-साथ काउंसिलिग दी जाएगी।
Amritsar News Latest Amritsar News