
अमृतसर, 29 मई (राजन) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिदर सिंह धामी ने दिल्ली के एक फैशन शो में सिख ककारों की बेअदबी किए जाने का सख्त नोटिस लिया है। मांग की है कि इस मामले में फैशन शो के आयोजकों और आरोपितों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।धामी ने कहा कि ककार सिख धर्म का हिस्सा है। इन को धारण करने की एक मर्यादा है। कुछ लोग सिख पहरावा व ककारों का गलत उपयोग करके सिखों की धार्मिक भावनाओं को भड़का रहे हैं। सरकारें इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वायरल हुए एक वीडियो जो दिल्ली का बताया जा रहा है, उसमें एक लड़की के सिर पर पगड़ी के ऊपर से किरपान पहनाकर फैशन शो में पेश किया जा रहा है। इस मामले संबंधी सिख मिशन दिल्ली के इंचार्ज की ड्यूटी जांच के लिए लगाई गई है ताकि इसकी रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने सरकार से भी कहा कि इस तरह के शो आयोजित करके सिखों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई करें।
Amritsar News Latest Amritsar News