अमृतसर,29 मई (राजन): श्री हरमंदिर साहिब माथा टेकने के बाद होटल से एयरपोर्ट जा रहे एक परिवार पर बाइक सवार दो लुटेरों ने हमला कर महिला को घायल कर मोबाइल और पर्स छीन कर फरार हो गए। लुटेरों ने महिला श्रद्धालु को आटो-रिक्शा से खींचकर सड़क पर गिरा दिया। गंभीर हालत में मीनाक्षी कुमारी को एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। एडीसीपी प्रभजोत सिंह ने बताया कि लुटेरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गुजरात स्थित गांधी नगर के स्वागत पेलिकन इलाके में रहने वाले आशीष झा ने थाना सदर की पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह पत्नी मीनाक्षी और दो बच्चियों के साथ श्री हरिमंदिर साहिब माथा टेकने पहुंचे थे। उन्होंने वेरका बाईपास के पास एक होटल में कमरा लिया था। शनिवार दोपहर को आटो रिक्शा लेकर श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय की तरफ परिवार सहित रवाना हो गए। जैसे ही उनका आटो रिक्शा फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो बाइक सवार दो युवकों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। इस बीच उनकी पत्नी मोबाइल देख रही थी। मीनाक्षी के हाथ में पर्स भी पकड़ा था। मौका मिलते ही लुटेरों ने उनकी पत्नी के हाथ से मोबाइल झपटने का प्रयास किया। जब तक वह कुछ समझ पाते और पत्नी को बचा पाते, तब तक लुटेरे ने जोर से झटका देकर उनकी पत्नी को कलाई से पकड़कर सड़क पर गिरा दिया। आशीष ने बताया कि लुटेरे पत्नी के हाथ में पकड़ा मोबाइल और पर्स छीन कर फरार हो गए । आशीष ने बताया कि गिरने कते बाद घटनास्थल पर उनकी पत्नी बेहोश हो गई। उनकी पीठ पर काफी चोटें लगी। किसी तरह एंबुलेंस का बंदोबस्त कर उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस द्वारा होटल से लेकर फ्लाईओवर तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
Check Also
पत्नी का कत्ल करने वाला वकील अदालत में पेश:पुलिस को मिली एक दिन की रिमांड
अदालत में वकील बलजीत सिंह को पेश करते हुए। अमृतसर, 8 नवंबर:एक वकील ने अपनी …