अमृतसर,1 जून (राजन):लुधियाना और होशियारपुर के सब रजिस्ट्रार को बिना एनओसी के रजिस्ट्री करने के मामले में सस्पेंड करने के बाद पंजाब रेवेन्यू आफिसर्स एसोसिएशन ने पंजाब भर में हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल के चलते बुधवार को तीनों तहसीलों में एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई। तीनों तहसीलों में करीब 41 अप्वाइंटमेंट थी, लेकिन यह रजिस्ट्रियां नहीं हुई। इन लोगों को वसीका नवीसों ने पहले ही इंकार कर दिया थी, जिसके चलते यह लोग तहसीलों में नहीं पहुंचे। अब इन लोगों को दोबारा अप्वाइंटमेंट लेकर अपना काम करवाना पड़ेगा। छह जून के बाद ही इनकी रजिस्ट्रियां हो पाएंगी। 41 रजिस्ट्रियां न होने से पंजाब सरकार को करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। हड़ताल के कारण रजिस्ट्रियों के अलावा मैरिज रजिस्ट्रेशन, एससी-बीसी सर्टिफिकेट, रेजिडेंसी सर्टिफिकेट, एफिडेविट, इंतकाल मंजूर, प्रापर्टी संबंधी केसों का काम प्रभावित हुआ। फिलहाल यह हड़ताल छह जून तक चलती रहेगी। उल्लेखनीय है कि होशियारपुर में सब रजिस्ट्रार हरमिदर सिंह, लुधियाना में जीवन गर्ग तथा हरमिदर सिंह सिद्धू ने बिना एनओसी के एक रजिस्ट्री कर दी। इसके बाद पंजाब सरकार ने इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया। पंजाब रेवेन्यू आफिसर्स एसोसिएशन के उप प्रधान परमप्रीत सिंह गोराया का कहना है कि यह हड़ताल अभी छह जून तक जारी रहेगी। अगली रणनीति उसके पश्चात तैयार की जाएगी। पंजाब सरकार ने अगर उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया तो एसोसिएशन संघर्ष को और तेज कर सकती है।
Check Also
शहीद तरसेम सिंह बहार जी का 37वां बलिदान दिवस 5 जनवरी को
शहीद तरसेम सिंह बहार की फाइल फोटो। अमृतसर, 3 जनवरी :शहीद तरसेम सिंह बहार सत्कार …