विधायक की कार ने 2 कारों और ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, विधायक सुरक्षित
अमृतसर,1 जून (राजन):अमृतसर वेस्ट के विधायक डॉ. जसबीर सिंह संधू की गाड़ी जालंधर अमृतसर हाईवे ढिलवां के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।विधायक डॉ. जसबीर सिंह बाल-बाल बच गए। आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. जसबीर सिंह की ओवरस्पीड गाड़ी ने पहले पशु को बचाते हुए आगे चल रही कार को टक्कर मारी और उसके बाद सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। इस हादसे के दौरान डिवाइडर से टकराने के कारण विधायक की गाड़ी का टायर भी फट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा बेहद भयानक था। भगवान का शुक्र है कि इसमें किसीको गंभीर चोट नहीं आई।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अमृतसर वेस्ट सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. जसबीर सिंह अपनी निजी गाड़ी (पीबी-02 डीजैड-0300) में जालंधर से अमृतसर की ओर जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी ढिलवां बस अड्डे के नजदीक पहुंची तो गाड़ी के आगे जानवर आने से पहले आगे चल रही कार में पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद ओवरस्पीड कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के बाद गाड़ी रुकी।
इस एक्सीडेंट में डॉ. जसबीर सिंह की गाड़ी के परखचे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने एक्सीडेंट वाली गाड़ियों से लोगों को बाहर निकाला। विधायक की गाड़ी ने सबसे पहले जिस i20 कार को पीछे से टक्कर मारी, वह भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दो कारों और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मारने के बाद जब विधायक डॉ. जसबीर सिंह की गाड़ी रुकी तो लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद पुलिस ने हाईवे से गाड़ियोंको हटाकर थाने पहुंचा दिया।