
अमृतसर, 8 जून (राजन) : चीफ खालसा दीवान की ओर से अपने प्रबंधों अधीन चलने वाले सीकेडी इंटरनेशनल नर्सिंग कालेज में वातावरण दिवस संबंधी कार्यक्रम करवाया गया। सीकेडी के अध्यक्ष डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जबकि ब्रिगेडियर प्रकाश सिंह भट्टी गेस्ट आफ आनर्स के रूप में पहुंचे। कालेज की प्रिसिपल दर्शन सोही की ओर से अतिथियों का स्वागत किया। डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर ने संबोधित करते हुए वातावरण की संभाल करना सभी को अपनी जिम्मेवारी समझनी चाहिए। ताकि हर इंसान को हवा, पानी व धरती को प्रदूषित होने से बचाने के लिए कुदरती साधनों के साथ तालमेल बना कर ही जीवन व्यतीत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर इंसान को सिर्फ पौधे लगाने तक ही अपनी जिम्मेवारी नहीं निभानी चाहिए। बल्कि उनको संभाल कर बड़ा करने की जिम्मेवारी भी उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आर्थिक व ओद्यौगिक विकास के नाम पर लगातार हो रही वृक्षों की कटाई को रोकना, बिजली व पानी का उपयोग जरूरत के अनुसार ही करना, हमेशा जैविक खुराक वस्तुओं का उपयोग करने और अधिक से अधिक हरियाली के माध्यम से आनी वाली पीढ़ी की सेहत को बचाने की जरूरत पर बल दिया। कार्यक्रम के बाद मैनेजमेंट के सदस्यों और स्टाफ की ओर से सौ के करीब फल व छायादार सजावटी पौधे लगाए गए। इस दौरान विद्यार्थियों की ओर से वातावरण पर भाषण और कविताओं संबंधी प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। इस दौरान डा. एसएस वालिया, जशनप्रीत कौर, प्रकाश सिंह भट्टी, डा. अमरजीत सिंह सचदेवा, डा. अमरजीत सिंह नागपाल, अवतार सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
Amritsar News Latest Amritsar News