
अमृतसर,8 जून(राजन): पिछले लंबे समय से नगर निगम के 8 पार्किंग स्टैंड नहीं लग पा रहे थे। जिस पर निगम को काफी वित्तीय हानि हो रही है। इस बार नगर निगम ने सभी पार्किंग स्टैंडो की रिजर्व प्राइस काफी कम करके ई ऑक्शन टेंडर जारी किए थे। किंतु प्रचार प्रसार की कमी के चलते इस बार भी 7 पार्किंग स्टैंड नहीं लग पाएंगे। निगम द्वारा जारी ई ऑक्शन टेंडर में मात्र एक पार्किंग स्टैंड पुरानी सब्जी मंडी की टेंडरिंग 3 ठेकेदारों ने भरी है। जबकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शॉपिंग कंपलेक्स पार्किंग स्टैंड की एक, नगर निगम कार्यालय रंजीत एवेन्यू की एक, गुरुनानक भवन सिटी सेंटर की 2 ठेकेदारों ने, तथा जिला लाइब्रेरी रानी के बाग,टेलीफोन एक्सचेंज ,न्यू डीटीओ कार्यालय तथा सेलिब्रेशन मॉल लिंक रोड पार्किंग स्टैंड की किसी भी ठेकेदार ने टेंडर नहीं भरे गए। नियम अनुसार पहली बार 3 ठेकेदारों भरी जाने वाली ई ऑक्शन मंजूर होती है। अब नगर निगम दोबारा ई ऑक्शन टेंडर लगाएगी। जिसके 14 दिनों के भीतर ठेकेदारों टेंडर भरने होंगे। इस बार एक भी ठेकेदार द्वारा भरा गया टेंडर मंजूर हो जाएगा।