
अमृतसर, 24 जूम (राजन): स्वास्थ्य विभाग ने मजीठा रोड स्थित डीएम डायग्नोस्टिक सेंटर का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। अब सेंटर में अल्ट्रासाउंड के साथ-साथ एमआरआइ व सिटी स्कैन टेस्ट भीनहीं हो सकेंगे। 13 जून को स्वास्थ्य विभाग की स्टेट टीम ने डीएम डायग्नोस्टिक सेंटर मेंछापामारी की थी। इस दौरान लिग निर्धारण टेस्ट का भंडाफोड़ हुआ था। स्टेट टीम ने एक गर्भवती महिला को डमी मरीज बनाकर यहां भेजा था। महिला से 16000 रुपये लिए गए और अल्ट्रासाउंड के बाद उसकी कोख में पल रहे शिशु का लिग बताया गया। टीम ने मौके पर ही डीएम डायग्नोस्टिक सेंटर के डाक्टरों को पकड़ा था। इसके बाद पुलिस में डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक डा. देवेश महाजन सहित तीन डाक्टरों पर एफआइआर दर्ज की है। हालांकि अभी तकइनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन अबइनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए डीए लीगल की राय ली गई और उसके बाद इसे आदेश जारी किए गए हैं।
Amritsar News Latest Amritsar News