
अमृतसर,9 जुलाई (राजन): भाजपा के केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अपने अमृतसर के दो दिसवीय दौरे के तहत महानगर पहुंचे। श्री गुरु राम दास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पूर्व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, डॉ. राज कुमार वेरका, जिलाध्यक्ष सुरेश महाजन, मोहित महाजन आदि ने स्वागत किया। हवाई अड्डे से श्री मेघवाल सीधे अपने निर्धारित सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने निकल गए। वहां से वह दोपहर को भाजपा कार्यालय पहुंचे तथा कार्यकर्ताओं से रु-ब-रु हुए। इसके पश्चात वह दोपहर के भोजन के लिए केन्द्रीय विधानसभा से चुनाव लड़ चुके एवं जिला उपाध्यक्ष डॉ. राम चावला के साथ महानगर की स्लम क्षेत्र अन्नगढ़ में रहने वाले एक साधारण दलित कार्यकर्त्ता टहल सिंह के निवास स्थान पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने बहुत रूचि से जमीन पर बैठ कर सादा भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, डॉ. बलदेव राज चावला, मानव तनेजा, मंडल अध्यक्ष शंकर लाल सहित कई कार्यकर्त्ता भी उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें