अधिकारियों से मीटिंग कर समूह निगम विभागों की कमिश्नर ने ली स्टेटस रिपोर्ट
अमृतसर 9 जुलाई (राजन):नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के आज निगम कार्यालय आने पर निगम अधिकारियों ने स्वागत किया। संदीप ऋषि ने ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह, निगरान इंजीनियर संदीप सिंह, दीपेंद्र संधू, सतेंद्र कुमार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश अरोड़ा, डॉ किरण कुमार, एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह, एक्सियन लता चौहान के साथ मीटिंग कर चल रहे विकास कार्य तथा आने वाले दिनों में शुरू होने वाले विकास के प्रोजेक्टों की स्टेटस रिपोर्ट ली।
उन्होंने मुख्य तौर पर नहरी पानी प्रोजेक्ट में जिन जिन नगर निगम की जगह पर पानी की टंकियां बननी है, उन उन क्षेत्रों की नगर निगम की ओर से एनओसी जारी करवाई। कुछ क्षेत्रों के पार्क मे टंकियां बनानी है और उन क्षेत्रों के लोग एतराज जता रहे हैं, पर कमिश्नर ऋषि ने अधिकारियों से कहा कि उन क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करें। आने वाले समय में नहरी पानी जो फिल्टर होकर लोगों को मिलना है अति आवश्यक है। कूड़े के डंप पर चल रहे प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए दिशा निर्देश दिए। कमिश्नर ऋषि ने विशेषकर शहर के जिन जिन क्षेत्रों में दूषित पेयजल और सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या आ रही हैं ,को हल करने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारियां ली।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सफाई व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश जारी किए। विशेषकर सफाई का ठेका जिस कंपनी को दिया गया है, उसकी कूड़ा करकट उठाने वाली गाड़ियों में बढ़ोतरी करवाई जाए। उन्होंने लोकल बॉडी विभाग से वैट होकर आए विकास के बड़े प्रोजेक्टो के एस्टिमेट्स के टेंडर लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जो विकास के प्रोजेक्ट मंजूर हो चुके हैं, उनको शुरू करवाने की स्टेटस रिपोर्ट ली।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें