अमृतसर,16 जुलाई (राजन):स्थानीय निकाय मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर मंत्री ने कहा कि अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए अंतिम मौका दिया जाएगा। इसके लिए नगर निगम और पुडा मिलकर पालिसी तैयार कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि कॉलोनाइजरों की पुडा के मंत्री अमन अरोड़ा के साथ भी बैठकें हुईं हैं। उनकी समस्याओं को भी सुना गया है। दूसरी तरफ सरकार उन लोगों पर विचार कर रही है जिन्होंने अपने खून पसीने की कमाई से अवैध कॉलोनियों में प्लाट ले रखे हैं कि वह भी अपने सपनों का घर बनाएंगे। हम उनके सपने भी बिखेरना नहीं चाहते। इसलिए सरकार अवैध कॉलोनियों को वैध करने पर विचार विमर्श कर रही है। कॉलोनाइजरों को भी कहा जाएगा कि वह अपनी सारी फीसें चाहें किश्तों में जमा करवाएं लेकिन जरूर जमा करवाएं और अंतिम मौके का लाभ उठाएं। मंत्री ने कहा कि लेकिन यह अंतिम मौका ही होगा। इसके बाद एक ईंट भी अवैध तरीके से नहीं लगने देंगे। न कोई अवैध कालोनी कटने देंगें और न ही कोई किसी तरह की गैर कानूनी उसारी होने देंगे। अवैध कॉलोनियों में प्लाटों की रजिस्ट्री के लिए एनओसी पर भी विचार विमर्श चल रहा है।प्लाटों की रजिस्ट्री होने के बाद प्लाटों की निगमों से एनओसी पर भी पालिसी में प्रावधान किया जाएगा। पालिसी में और क्या-क्या है के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी वह पालिसी के बारे में ज्यादा नहीं बता सकते, बस इतना कह सकते हैं कि जनहित में अंतिम मौका दिया जा रहा है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें