
अमृतसर, 25 जुलाई (राजन):संगरूर से न सांसद सिमरनजीत सिंह मान के भगत सिंह के प्रति दिए गए विवादित बयान के बाद अब उनके बेटे ईमान सिंह मान ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया है, जिसमें उन्होंने एस.जी.पी.सी. को पत्र सौंप कर गुरुद्वारा साहिब के सिख अजायब घऱ में लगी भगत सिंह की तस्वीर को हटाने की मांग कर दी है। मान के बेटे ईमान सिंह मान के इस बयान के बाद एक बार फिर नया विवाद पैदा हो गया है, जिसे लेकर राजनीति गरमा गई है। सिमरनजीत सिंह मान के बेटे ने भगत सिंह को नास्तिक करार देते हुए उनकी तस्वीर को अजायब घर से हटाने की मांग की है। पहले सिमरनजीत सिंह मान ने भी शहीद भगत सिंह के खिलाफ बयान दिया था, जिसमें उन्होंने भगत सिंह को आतंकवादी करार दिया था। सिमरनजीत सिंह मान ने कहा था कि, भगत सिंह ने एक युवा अंग्रेज अधिकारी की हत्या कर दी थी, एक अमृतधारी सिख कांस्टेबल की हत्या कर दी थी। उन्होंने उस समय नेशनल असेंबली में बम फेंका था। अब आप ही बताइए कि भगत सिंह आतंकवादी थे या भगत। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से अभी तक इस पर कोई भी बयान नहीं आया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News