
अमृतसर,30 जुलाई (राजन):कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेर आज गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी पहुंचे और अपग्रेडिड वैलोड्रोम कांपलेक्स का उद्घाटन किया। इस कांप्लेक्स में लगभग500 लोगों के बैठने की क्षमता है।इस दौरान केबिनेट मंत्री हेर ने जीएनडीयू को 20 सीटों का आवासीय पंजाब स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स सेंटर देने की घोषणा की। इस दौरान मंत्री हेर ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से खिलाडि़यों को उनकी जरूरत के अनुसार प्रत्येक सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जीएनडीयू में 20 साइक्लिस्ट खिलाडि़यों के लिए पंजाब इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स सेंटर बनाने के लिए संबंधित विभाग को हिदायतें जारी कर दी गई है। जिसमें उनके रहने के अलावा व अन्य जरूरी सामान मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से भी मांग है कि जीएनडीयू कैंपस वैलोड्रोम को सेंटर आफ एक्सीलेंस का दर्जा दिया जाए। क्योंकि इस समय बर्मिघम में हो रहे कामन वेल्थ गेम्स 2022 में यूनिवर्सिटी के छह साइक्लिस्ट और अन्य इंटरनेशनल खिलाडि़यों में 25 खिलाड़ी भारत का नेतृत्व कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि जीएनडीयू पंजाब का मान है और खेलों में अच्छा कम कर रही है। इसके अलावा उन्होंने जीएनडीयू में साफ-सफाई और स्वच्छता की भी प्रशंसा की और कहा कि यहां कि हरियाली से हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने आस-पास को हरा-भरा बनाने के प्रयास करने चाहिए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News