अमृतसर,30 जुलाई (राजन): पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि फरीदकोट में वाइस चांसलर डा. राज बहादुर का अपमान दुखद है। उनके साथ जैसा अपमानजनक व्यवहार मंत्री चेतन सिंह ने किया है उससे स्पष्ट हो गया कि न उन्हें मंत्री के रूप में कार्य करना आता है और न ही उन्हें विद्या का आदर है। प्रो. चावला ने कहा कि अजीब बात है मंत्री अस्पतालों तथा अन्य संस्थानों के निरीक्षण के बाद घोषणाएं करते हैं। यहां मंत्री जी ने पहले से ही आधा दर्जन से ज्यादा जिला अस्पतालों में जाने की घोषणा कर दी है। डा. राजबहादुर जिन्हें रीढ़ की हड्डी का भगवान कहा जाता है उनका इस तरह अपमान करना, बहुत दुखद और पंजाब के सेहत विभाग के लिए बहुत हानिकारक होगा। अच्छा होता डाक्टर राज बहादुर ऐसे मंत्री के मुंह पर इस्तीफा फेंकते और वहां से चले जाते या बिल्कुल ही मंत्री का आदेश मानने से इंकार कर देते।उन्होंने कहा कि पहली बार एमएलए बनते ही इतने महत्वपूर्ण विभाग का दायित्व मिल जाना बहुत कम लोग ऐसा सम्मान पचा सकते हैं। मंत्री पूरे स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें अन्यथा कोई भी स्वाभिमानी डाक्टर पंजाब की स्वास्थ्य सेवाओं में नहीं रहेगा
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें