Breaking News

अवर्दा कम्पनी को दो टूक जीपीएस से लैस कंट्रोल रूम बनाओ,साउथ विस क्षेत्र में दोपहर बाद 50 गाडिय़ां करेगीं कूड़े की लिफ्टिंग: मेयर रिंटू

शहरवासी कूड़े संबंधी शिकायत  1800-121-4662 टोल फ्री नंबर पर करे

मेयर करमजीत सिंह रिंटू व निगम कमिश्नर कोमल मित्तल अधिकारियों से मीटिंग करते हुए

अमृतसर,29 सितम्बर (राजन): नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण रैकिंग को लेकर तरह-तरह के
प्रयास किये जा रहे है। यहां हर रोज बार्डो में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं दूसरी और मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू एवं कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा सेहत अधिकारियों एवं कम्पनी केअधिकारियों से बैठकें कर सफाई व्यव्स्था को ठीक करने के लिए मंथन किया जा रहा है। मंगलवार को मेयर रिंटू एवं कमिश्नर ने सेहतअधिकारी डा. अजय कंवर, डा. योगेश अरोड़ा एवं अवर्दा कम्पनी के जरनल मैनेजर अमित भाजपाई एवं मनोज गौतम के साथ हंगामी बैठक की व दो टूक शब्दों में समझाया की अब किसी तरीके की कोई लापरवाही नहींचलेगी। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में कूड़े की लिफ्टिंग को लेकर समस्या आ रही है उसको लेकर विचार विमर्श किया । वहीं उन्होंने कहा कि लोग कूड़े संबंधी शिकायत 1800-121-4662 टोल फ्री नंबर पर दर्ज करवाएं। वहीं अगर कोई गंदगी फैलाता है तो उसका चालान काटने के भी निर्देश दिये गए उन्होंने कहा कि अब गंदगी फैलाने वालों से कोई समझौता नहीं होगा।  शहर को अब गंदा नहीं होने देगें इसको लेकर सख्ती भीबरतनी पड़ेगी तो बरती जाएगी।मेयर रिंटू ने कहा कि अभी भी कई इलाकों में कूड़े की लिफ्टंग को लेकर कुछ समस्या आ रही है।  जिसको लेकर उन्होंने कम्पनी को कहा कि कूड़े की लिफ्टिंग को लेकर किसी तरीके की शिकायत नहीं आनी चाहिए।बैठक में बात सामने आई की गाडिय़ों को लेकर मुख्य समस्या है जिसको लेकर विधान सभा हल्का साउथ में कूड़े की लिफ्टिंग दोपहर बाद कर दी गई जिसमें 50 गाडिय़ां लगाकर कूड़े की लिफ्टिंग करवाई जाएगी। जिसके तहतसारी समस्या का भी हल हो जाएगा।
हर गाड़ी का होना चाहिए पता
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कम्पनी के अधिकारी को सख्त हिदायत दी की हर गाड़ी में जी.पी.एस लगा हुआ हो एवं उसका एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए, जिसका पता होना चाहिए की हर गाड़ी कहां किस एरिया में है। वहीं उन्होंने कहा कि मलवे एवं ग्रीन कटिंग को लेकर एक शिकायत नंबर अलग से जारी किया जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई मुश्किल न आए। उन्होंने कहा कि जो काम कम्पनी के करने वाले है उसे किया जाए। किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

About amritsar news

Check Also

कोर्ट रोड पर सवानी मोटर्स के सामने खुले मैदान में खड़ी गाड़ियों को लगी आग

अमृतसर,20 अक्टूबर: कोर्ट रोड पर स्थित सवानी मोटर्स के सामने  मैदान में खड़ी कारो को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *