अमृतसर,7 अगस्त (राजन): थाना मोहकमपुरा की पुलिस ने 300 ग्राम हेरोइन सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बटाला रोड के पास नाकाबंदी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों की तलाशी दौरान उनके कब्जे में से तीन सौ ग्राम हेरोइन बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान तरनतारन स्थित चौहला साहिब निवासी मक्खन सिंह और बलविदर सिंह उर्फ बिल्ला के रूप में हुई है। पुलिस इन आरोपियों के साथियों को भी पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है।
नशीले पदार्थ सहित विभिन्न थानों ने गिरफ्तारिया की
थाना बी डिवीजन की पुलिस ने जट्टां वाली गली निवासी अवन कुमार शर्मा से 13 बोतल अंग्रेजी शराब, छेहरटा थाने की पुलिस ने कपतगढ़ के हमीदपुरा निवासी रोशन सिंह को 50 ग्राम हेरोइन, कैंटोनमेंट थाने की पुलिस ने छेहरटा निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को 35 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है।रंजीत एवेन्यू थाने की पुलिस ने मुस्कान एवेन्यू निवासी अमनदीप सिंह उर्फ अमना से 15 ग्राम हेरोइन, सदर थाने की पुलिस ने मुस्तफाबाद निवासी अनिल कुमार उर्फ मसकंडी के कब्जे से बीस ग्राम हेरोइन, इस थाने की पुलिस ने ग्रीन फील्ड निवासी गोबिद शाह के कब्जे से 12 बोतल शराब, सुल्तानविड थाने की पुलिस ने गिलवाली गेट निवासी प्रिस से पांच ग्राम हेरोइन बरामद कर केस दर्ज कर लिया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें