अमृतसर, 29 सितम्बर (राजन) : नगर निगम मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू एवं कमिश्नर कोमल मित्तल ने 9
वार्डो में जाकर लोगों को वर्कशाप लगाकरजागरूक किया । इस दौरान सेहत अधिकारी डा. अजय कंवर,डा.योगेश अरोड़ा एवं फीड बैक कम्पनी के अधिकारी मौजूद थे। वर्कशाप में मेयर एवं कमिश्नर ने लोगो का सहयोगमांगा व कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने में निगम का साथ दें और शहर को साफ सुथरा बनाकर नंबर 1रैकिंग पर लेकर आना है।सुल्तानविंड रोड वार्ड नंबर 33 में पार्षद सुरजीत कौर,34 सतनाम सिंह,35 में शिंदर कौर,वार्ड 23 रंजीत कौरएवं 24 में रजिंदर सैणी , वार्ड नंबर 70 के पार्षद विकास सोनी,69रीनाचोपड़ा71लखविंदर सिंह, 54अविनाशजौली की मौजूदगी में लोगों जागरूक किया व बताया कि निगम की स्वच्छता रैकिंग को लेकर सभी का साथजरूरी है व इसमें हर शहरवासी का योगदान है। जिससे उन्होंने गीला एवं सूखे कूड़े के बारे में विस्तार सेबताया व कहा कि अपने आस-पास साफ सफाई रखें कूड़ेदान का इस्तेमाल करें । इस दौरान लोगों ने भीअश्वासन दिया की वह शहर को नंबर 1 में लाने के लिए निगम का पूरा सहयोग करेगें।
Check Also
नगर निगम अमृतसर में 3 बजे तक 36 .88 % वोटिंग हुई
अमृतसर, 21 दिसंबर: जिला अमृतसर में निकाय चुनाव को लेकर मतदान लगभग शांतिपूर्ण ढंग से …