वर्ष 2021 के आखिरी 4 महीनों का टैक्स माफ करने तथा अन्य टैक्सों को कम करने की रखी मांग
मांगे ना पूरी हुई तो लेंगे बड़ा फैसला
अमृतसर, 9 अगस्त (राजन): पंजाब के प्राइवेट बस सर्विस ऑपरेटर आज हड़ताल पर चले गए। जिससे आज अमृतसर बस स्टैंड पर रोष प्रदर्शन और बसों का जाम लग गया।यात्रियों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।आने वाली 14 अगस्त तक सभी बस ऑपरेटर बसों पर काले झंडे लगाकर राज्य सरकार का विरोध करेंगे। 14 अगस्त को एक बस को आग लगाकर भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।ऑपरेटरों का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो 16-17 अगस्त को पंजाब सरकार के खिलाफ कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा। प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने पंजाब सरकार से अपील की है कि 2021 के आखिरी 4 महीने का टैक्स पंजाब सरकार ने माफ करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक भी वह टैक्स माफ नहीं हुआ है। अब वे टैक्स माफ करने की मांग पर अड़े हैं। पंजाब में महिलाओं का मुफ्त सफर बंद करने की भी मांग है।सोमवार से शुक्रवार किराया लें, शनिवार और रविवार को महिलाओं का सफर फ्री हो। जैसे पंजाब रोडवेज की बसों को पैसे मिलते हैं, वैसे ही प्राइवेट ऑपरेटरों को भी पैसे मिलें।
किराए में बढ़ोतरी की मांग या टैक्स में छूट
पंजाब में बसों के मौजूदा किराये में बढ़ोतरी की मांग पर भी ऑपरेटर अड़ गए हैं। अगर उस किराए में बढ़ोतरी नहीं की जाती तो पंजाब सरकार बस ऑपरेटरों को हर महीने भरे जाने वाले टैक्स में छूट दे। पंजाब के ऑपरेटरों का जो टैक्स अभी बाकी है, उसके लिए वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लाई जाए। इससे जो ऑपरेटर अपना टैक्स नहीं भर पाएगा, वह भी टैक्स भर सकेगा। पंजाब में जब भी कोई नया परमिट लेता है तो ऑपरेटर को 2750 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से लाइफ टाइम का एक टैक्स देना पड़ता है। अगर ऑपरेटर अमृतसर से जालंधर तक का परमिट लेता है और एक बस दिन में 2 बार जालंधर जाती है। ऐसे में बस 320 किलोमीटर चलेगी। इस हिसाब से एक बस ऑपरेटर को 320 X 2750 के हिसाब से 8.80 लाख रुपए टैक्स देना होता है। राज्य में जो आम बसें चलती हैं, उनका हर रोज टैक्स 2.86 रुपए प्रति किलोमीटर के अनुसार लिया जाता है। ऑपरेटर यही टैक्स 2.86 रुपए से कम करके 1 रुपए करने की मांग कर रहे हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें