
अमृतसर,22अगस्त (राजन):भगवंत मान सरकार ने अब गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के वाइस चांसलर डॉ. जसपाल सिंह संधू के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू करवा दी है। एमडीयू टीचर्स यूनियन की तरफ से पंजाब सरकार को शिकायतें भेजी गई थीं, जिसके बाद पंजाब सरकार ने विजिलेंस ब्यूरो के आईजी मनमोहन सिंह को कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई । मिली जानकारी के अनुसार गुरु नानक देवयूनिवर्सिटी की टीचिंग एसोसिएशन ने कुछ समय पहले भरी गई पोस्टों पर सवाल उठाए थे। इतना ही नहीं, वाइस चांसलर ने नियमों को ताक पर रखते हुए यूनिवर्सिटी की सीनियर पोस्टों पर चहेतों को बिठाया। सीनियर अध्यापकों को नजरअंदाज करते हुए सीनियर पोस्टों पर ऐसे अधिकारी बिठाए गए, जो पीएचडी भी नहीं थे।
वाइस चांसलर की एलिजिबिलिटी पर पहले भी उठे सवाल
कुछ समय पहले टीचिंग एसोसिएशन ने खुद वाइस चांसलर डॉ. जसपाल संधू की योग्यता पर भी सवाल खड़े कर दिए थे। टीचिंग एसोसिएशन का कहना है कि डॉ. संधू को वीसी पद पर बिठाने से पहले कई सीनियर अध्यापकों को नजरअंदाज किया गया,जिसकी जांच जरूरी हैं। बता चलें कि डॉ. जसपाल सिंह ने साल 2017 में वीसी पद को संभाला था। उनसे पहले वाइस चांसलर रहे डॉ.अजायब सिंह बराड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद राज्यपाल वी पी बदनौर ने पंजाब सरकार की पेशकश को मानते हुए उन्हें इस पद पर बिठाया था। 2020 में उनका टेन्योर खत्म हो जाने के बाद उन्हें दोबारा से 3 साल की एक्सटेंशन दी गई थी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News