अमृतसर के बल्लेबाज सलिल और कनवर पाठक ने शानदार शतकीय पारी और विनय चौधरी ने बढ़िया गेंदबाजी की

अमृतसर,22 अगस्त (राजन): अमृतसर क्रिकेट टीम के कप्तान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने अंतर जिला कटोच शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत का सिलसिला शुरू करवाते हुए आज गांधी ग्राउंड में खेले गए मैच में अमृतसर की क्रिकेट टीम ने होशियारपुर की टीम को एक पारी और 218 रनों से पराजित कर भारी भरकम जीत की शुरुआत करवाई । कल रविवार को होशियारपुर की क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रनों पर ऑल आउट हो गई। अमृतसर के लेफ्ट आर्म स्पिनर विनय चौधरी ने 41 देकर चार विकेट और अर्जुन पप्पल ने 17 रन देकर चार विकेट चटकाए। जवाब में अमृतसर की टीम ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट पर 409 रनों का पहाड़ खड़ा करके पारी घोषित कर दी। अमृतसर के बल्लेबाज सलिल ने 123 गेंदों पर 6 छक्के और 15 चौके जड़कर 127 रनों की अविजित और कनवर पाठक ने 78 गेंदों पर 2 छक्के और 14 चौके लगाकर 101 अविजित शतकीय पारियां खेली। अमृतसर के सार्थक शर्मा ने 12 चौकों की मदद से 70 रन अर्जित किए। दूसरी पारी में होशियारपुर की टीम 69 रनों पर ढेर हो गई। अमृतसर के लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज विनय चौधरी ने 26 रन देकर सात विकेट और कप्तान अभिषेक शर्मा ने 43 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News