अमृतसर,22 अगस्त (राजन): अमृतसर रेलवे स्टेशन से रविवार शाम को ट्रेन संख्या 13006 हावड़ा के लिए रवाना हुई। ट्रेन में एक बी एस एफ के जवान ने शराबी हालत में जमकर हंगामा किया। पैसेंजर्स के साथ बदतमीजी और छेड़छाड़ के बाद रेलवे पुलिस फोर्स और टीटीइ ने दखल दिया, लेकिन वह नहीं माना।
अंत में पैसेंजर्स ने अपनी ही सीट बदलवा ली। तंग पैसेंजर्स ने वीडियो वायरल करके रेलवे विभाग से मदद की अपील की।ट्रेन में सफर कर रहे जसप्रीत सिंह ने जानकारी दी कि ट्रेन के कोच ए 1 में वह अपने दोस्त केसाथ सफर कर रहे थे। कोच में ही बीएसएफ के एक जवान ने शराब पी और हंगामा शुरू कर दिया। शराब के नशे में अपशब्द बोल रहा था। इसके अलावा पास की ही सीट पर बैठी महिलाओं से बदतमीजी भी कर रहा था। जब उसने वदोस्त ने रोकने का प्रयास किया तो उन्हें मारनेकी धमकियां देने लगा। कुछ ही देर में कोच के पैसेंजर्स उससे परेशान हो गए।
सभी पैसेंजर्स ने परेशान होने के बाद पीटीई सेमदद मांगी। टीटी ई ने भी उसे समझाने का प्रयासकिया, लेकिन जवान बार-बार धमकियां दे रहा था। इसके बाद रेलवे पुलिस फोर्स की मदद लीगई, जिसने उसे समझाया कि अगर वह इसी तरह बदतमीजी करता रहेगा तो सीआरपीएफ को बुलाकर उसे ट्रेन से उतारदेंगे। इसी बीच शराबी हालत में जवान कभी धमक आता और कभी हाथ जोड़ देता। इसी कशमकश के बाद मामला शांत करवाया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें