![](http://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2020/12/download-1-e1608649792509.jpg)
अमृतसर,22 अगस्त (राजन): नगर निगम के कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने सोमवार को प्रापर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक की। डिफॉल्टर की सूची तैयार करने के निर्देश भी जारी किए। मीटिंग में डिफॉल्टर पार्टियों पर कार्रवाईया करने और 30 सितंबर तकअधिक से अधिक टैक्स एकत्रित करने के दिशा निर्देश दिए गए। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग को वर्तमान साल में आज तक 28 500 उपभोक्ताओं द्वारा पीटीआर भरी गई है । जिससे इस वित्त वर्ष का 4.5 करोड़ रुपये टैक्स तथा पुराने सालों का 3.2 करोड़ रुपए टैक्स नगर निगम के गल्ले में आया है। जबकि नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स का वार्षिक लक्ष्य लगभग 50 करोड़ रूपया है। निगम कमिश्नर ने वार्षिक लक्ष्य पूरा करने के साथ-साथ डिफाल्टरों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें