Breaking News

निगम में दो ज्वाइंट कमिश्नर ; ज्वाइंट कमिश्नरो के बीच बंटे नगर निगम विभाग

अमृतसर,23 अगस्त (राजन):नगर निगम में पहली बार 2 ज्वाइंट कमिश्नर कार्यरत हैं। ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह और ज्वाइंट कमिश्नर  दीपजोत कौर को अलग-अलग कार्यालय, गाड़ियां और कुछ अलग से स्टाफ भी किया गया है। निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज द्वारा दोनों ज्वाइंट कमिश्नर को अलग-अलग  विभागीय जिम्मेदारियां सोंपी गई हैं।

ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह को

सिविल और ओएंडएम विंग की जिम्मेदारी दी है, इसके अलावा एमटीपी, हाउस टैक्स /प्रॉपर्टी टैक्स,म्युनिसिपल सॉलिडवेस्ट, ई-गवर्नेस जीआईएस एंडसीएफसी, एस्टेट, लैंड डिपार्टमेंट,सेनिटेशन / हेल्थ- सभीसरकारी योजनाएं, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रीवेंसेस कंप्लेंटसेल, कंप्यूटर सेल, एनओसी टूडिपार्टमेंट, ऑटो वर्कशॉप की जिम्मेदारी सौंपी है।

ज्वाइंट कमिश्नर दीपजोत कौर को

अकाउंट ब्रांच, नहरी पानी योजना,अमरुत, एडवरटाइजमेंट, लॉडिपार्टमेंट, सभी सरकारी रेफरेंसेस,फायर ब्रिगेड, इलेक्शन सेल, लाइसेंसब्रांच, स्वर्ण जयंती शहरी रोजगारयोजना अब एनयूएलएम, बीएसयूपीऔर पीएमएवॉय, स्वः निधि योजना,बुढ़ापा पेंशन, इस्टेबलिशमेंट ऑल कैटेगरीज ऑफ आफिसर्स एंडऑफिशियल, बर्थ व डेथ, जनरलब्रांच, स्मार्ट सिटी, अर्बन मिशनवर्कस की जिम्मेदारी दी गई है। वहींमुलाजिमों के सैलरी बिल सइन करनेकी जिम्मेदारी एसई सिविल संदीपसिंह को दी गई है।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

नगर निगम एस्टेट विभाग ने की बड़ी कारवाइयां, अवैध तौर पर बनी दुकानों को हटाया

अमृतसर, 3 फरवरी (राजन): नगर निगम के मेयर जितेंद्र सिंह भाटिया और निगम कमिश्नर गुलप्रीत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *