
अमृतसर, 1 अक्तूबर(राजन):प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के जन्मदिवस को लेकर हर वर्ष की तरफ इस वर्ष भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ‘सेवा पखवाड़ा’ आयोजित किया गया है, जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के आह्वान पर भाजपा अमृतसर के अध्यक्ष सुरेश महाजन के निर्देशानुसार जिला डॉ. राममूर्ति वेलफेयर सोसाईटी (रजि.) के अध्यक्ष डॉ. राजेश राममूर्ति द्वारा राम बाग स्थित पुरानी सब्जी मंडी में नि:शुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। दूसरा कोरोना टीकाकरण शिविर भाजपा पुतलीघर मंडल अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्राचीन शिवाला, रानी का बाग़ में आयोजित किया गया। तीसरा कोरोना टीकाकरण शिविर मजीठा रोड स्थित श्री तिरुपति बाला जी मंदिर में जिला भाजपा सचिव श्रुति विज के नेतृत्व में लगाया गया। चौथा कोरोना टीकाकरण शिविर न्यू प्रीत नगर में लगाया गया। इन सभी टीकाकरण शिविरों में कोविशिल्ड तथा कोवैक्सिन का टीकाकरण 12 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों को नि:शुल्क किया गया। दोनों शिविरों में भाजपा अमृतसर के अध्यक्ष सुरेश महाजन विशेष रूप से उपस्थित हुए।सुरेश महाजन ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा पखवाड़े के तहत शहर के विभिन्न ईलाकों में सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यह दोनों कोरोना टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया गया है। दोनों शिविरों में लगभग 350 लोगों को कोविशिल्ड तथा कोवैक्सिन का टीकाकरण 12 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों को नि:शुल्क किया गया है। ऐसे ही कई अन्य प्रकार के सेवा कार्य भाजपा कार्यकर्त्ता 2 अक्तूबर तक जारी रखेंगें। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ. राम चावला, कुमार अमित, जिला सचिव मोहित महाजन, शिव नाथ काला, स्वच्छ भारत अभियान के जिला संयोजक तरुण अरोड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता रमन दुआ, पवन राममूर्ति, मंडल महासचिव रणधीर सिंह गोरा, बलजिंदर बब्बू, राजीव खुल्लर, टिंकू, विजय शर्मा, ऋषभ सूद, गौरव खन्ना, सुभाष सूद आदि उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News