
अमृतसर,1 अक्टूबर (राजन):पुलिस ने 85 मामलों में जब्त किए गए नशीले पदार्थों को शनिवार को नष्ट कर दिया गया। नष्ट किए गए नशीले पदार्थों की कुल वेल्यू 35 करोड़ रुपए के करीब आंकी गई।पंजाब पुलिस ने ड्रग डिस्पोजल कमेटी के निर्देशों पर खन्ना पेपर मिल में नशीले पदार्थों को नष्ट करने की प्रक्रिया को शुरू किया। यह पूरी प्रकिया डीसीपी डिटेक्टिव मुखविंदर सिंह भुल्लर की निगरानी में संपन्न की गई।डीसीपी डिटेक्टिव ने जानकारी दी कि यह पूरी खेप एक टीम की निगरानी में नष्ट की जाती है, ताकि इसका कहीं दुरुपयोग ना हो सके। सुरक्षा के मद्देनजर पूरी खेप को नष्ट करने के लिए तकरीबन दो घंटे से अधिक का समय लगा। बकायदा इसकी वीडियो व फोटोग्राफी हुई। इस पूरी खेप को खन्ना पेपर मिल के अंदर लगे बॉयलर में डाल नष्ट किया गया। इस दौरान 3. 431 किग्रा हेरोइन, 1.100 किग्रा चरस, 17.500 किग्रा भुक्की, 64.710 किग्रा गांजा, 3150 नशीली गोलियां, 17,915 नशीले कैप्सूल और 4.760 ग्राम नशीला पाउडर नष्ट किया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News